बनारस में भाजपा के विकास को गांवों में जाकर देखा जा सकता है: अजय राय
वाराणसी। सातवें व अंतिम चरण के चुनाव के लिए सियासी हलचल तेज हो गई है। वाराणसी में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अजय राय ने रविवार को अपने पक्ष में वोटिंग के लिए जनसंपर्क किया। इसके साथ ही लहुराबीर स्थित अपने आवास पर सोशल मीडिया विंग की बैठक की। जिसमें सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार पर जोर देने पर चर्चा हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रोफेसर सतीश राय ने कहा कि सोशल मीडिया आज एक महत्वपूर्ण हथियार है। हमे इस हथियार को मजबूती के साथ इस्तेमाल करना है और जो प्रमुख मुद्दे हैं उन्हे जन जन तक पहुंचाना है। बैठक को संबोधित करते हुए इंडिया गठबंधन के प्रत्यासी अजय राय ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सच्चाई पूरा देश जान चुका है। बनारस की सच्चाई को मोदी जी के गोद लिए गांवों ने जाकर देखा जा सकता है। जिन गांवों को मोदी जी ने गोद लिया आज उनकी स्थिति कहां तक पहुंची है, यह आप उन गांवों ने जाकर देख सकते हैं। इसी तरह बनारस से हल्दिया तक के लिए चलाए जाने वाले जल यातायात, बनारस में बनाए गए बंदरगाह की असलियत, फूड प्रोसेसिंग यूनिट की वास्तविकता, नमामि गंगे प्रोजेक्ट की हकीकत, अमूल प्लांट आदि से सारी हकीकत को समझा जा सकता है।
अजय राय ने कहा कि आज सोशल मिडिया की सच्चाई ने देश की मेन स्ट्रीम की मिडिया की हकीकत को सामने लाकर खड़ा कर दिया है। आज देश की जनता को सोशल मीडिया पर कहीं अधिक भरोसा और यकीन है। हमे इस सच्चाई को सरकार की वास्तविक कारगुजारियों को जनता के सामने लाना है। सोशल मीडिया बैठक का संयोजन कांग्रेस सोशल मिडिया के संयोजक विनीत चौबे ने किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के सोशल मिडिया विभाग के कोर्डिनेटर मनीष तिवारी, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, प्रोफेसर सतीश राय, दिलीप चौबे, डॉ० ओम प्रकाश राय, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।