टिफिन बैठक में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीएम को काशी से 10 लाख से अधिक वोटों से जीत दिलाने का लिया संकल्प
वाराणसी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा द्वारा विभिन्न जगहों पर टिफ़िन बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यकर्ताओं को पीएम व भाजपा वाराणसी लोकसभा प्रत्याशी ने संबोधित किया। यह आयोजन प्रधानमंत्री के आह्वान पर आयोजित किया गया था।
इसी क्रम में भगवानपुर भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष सीमा यादव के नेतृत्व में भगवानपुर में टिफिन बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नगवा के पार्षद रविंद्र सिंह, महामना मंडल अध्यक्ष सीमा यादव, गीता श्रीवास्तव, सोनी शर्मा, पूनम जायसवाल, गायत्री पांडे, बबीता चौरसिया, रामदयालु सिंह, राघवेंद्र सिंह, प्रमोद तिवारी सहित सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सभी लोगों ने एक स्वर में काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री को काशी से 10 लाख से अधिक वोट दिलाने का भी संकल्प लिया। महामना मंडल अध्यक्ष सीमा यादव ने कहा कि भाजपा महिला मोर्चा की हम सभी महिलाएं घर-घर जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वोट देने के लिए अपील कर रहे हैं ताकि हमारे सांसद अधिक से अधिक वोटो से विजयी हो सकें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।