पीएम मोदी के आह्वान पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने देखा ARTICLE 370, बोले, फिल्म देखकर दूर हुईं भ्रांतियां
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को आईपी विजया माल में आर्टिकल 370 फिल्म देखी। इससे जम्मू-कश्मीर के बारे में जानकारी मिली। फिल्म देखने के बाद कार्यकर्ता बोले कि फिल्म से कश्मीर के बारे में जो भ्रांतियां थी, वे दूर हो गईं। कार्यकर्ताओं ने फिल्म निर्माण की पहल को सराहा।
भाजपा जिलाध्यक्ष और एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 को खत्म कर जम्मू कश्मीर से 70 साल की टीस को खत्म किया है। प्रदेश को मुख्य धारा से जोड़कर देश के अन्य राज्यों के बराबर लाकर खड़ा कर दिया है। अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद अब जम्मू-कश्मीर भी देश के बाकी राज्यों जैसा ही हो गया है। आर्टिकल 370 के बारे में जो भ्रांतियां थी, इस फिल्म के माध्यम से दूर करने का सराहनीय प्रयास किया गया है।
फिल्म देखने वालों में जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, जिला महामंत्री सुरेंद्र पटेल, संजय सोनकर,काशी विद्यापीठ ब्लाक प्रमुख प्रवेश पटेल, सुरेश सिंह,फौजदार शर्मा,उषा मौर्या, जितेंद्र केशरी, राममिलन मौर्या, विपिन पटेल, राजेश पटेल, अरविंद मिश्रा, नत्थु पटेल, सुधीर वर्मा राजू,आनंद पटेल, मल्लू पटेल, राकेश भारद्वाज, विष्णु कश्यप आदि प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।