बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गुलाब बाग कार्यालय में सुनी पीएम के मन की बात, अयोध्या में श्री रामलला के प्रतिष्ठा को लेकर दिखा उत्साह
वाराणसी। 31 दिसम्बर रविवार सुबह 11 बजे भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा काशी क्षेत्र द्वारा आकाशवाणी से प्रसारित मोदी द्वारा सम्बोधित (मन की बात) कार्यक्रम का 108-वां संस्करण सिगरा स्थित गुलाब बाग भाजपा कार्यालय पर आयोजित हुआ। कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा अनुप जायसवाल ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष विध्या सागर राय थे।
आज साल का आखिरी दिन है। 2023 बस कुछ घंटों का मेहमान है और नया साल बस एंट्री लेने ही वाला है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी का सीधे लोगों से कनेक्ट होने वाला कार्यक्रम मन की बात का साल के आखिरी एपिसोड में पीएम मोदी ने 2023 में भारत की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा हम दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए है। भारत की उपबल्धियों पर हमें गर्व है। आने वाला साल और बेहतर होगा।
पीएम मोदी ने 108 वें कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे यहां 108 अंक का महत्व, उसकी पवित्रता, एक गहन अध्ययन का विषय है। माला में 108 मनके,108 बार जप, 108 दिव्य क्षेत्र, मंदिरों में 108 सीढ़ियां,108 घंटियां,108 का ये अंक असीम आस्था से जुड़ा हुआ है। इसलिए ‘मन की बात’ का 108वां एपिसोड मेरे लिए और खास हो गया है। मोदी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर को लेकर पूरे देश में उत्साह है, उमंग है। पूरे देश के युवाओं को मोदी ने फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार से प्रेरणा लेने की बात कही। कार्यक्रम का नेतृत्व अनुप जायसवाल, संचालन सोमनाथ विश्वकर्मा, धन्यवाद शोभनाथ मौर्या व आदित्य गोयनका ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नवीन कपूर, राकेश सिंह, अलगु, धीरेन्द्र शर्मा, ओम प्रकाश यादव बाबू, सिद्धनाथ गौड़, मनीष चौरसिया, प्रदीप जायसवाल, गोपाल, निक्की मौर्या, झिलमिल राय, पूजा गुप्ता, लक्ष्मी अग्रहरि, कन्हैया सेठ, अजय गुप्ता आदि उपस्थित थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।