बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चलाया स्वच्छता अभियान, एप डाउनलोड कराया
वाराणसी। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व चल रहे सफाई अभियान के क्रम में शनिवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में मां मंशा देवी मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके जरिये लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। वहीं लोगों के मोबाइल में नमो एप डाउनलोड कराया गया।
मंडल अध्यक्ष ने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन नगर के मंदिरों में संगठन की ओर से साफ-सफाई, उनकी साज सज्जा, भजन- कीर्तन के साथ एलईडी के माध्यम से सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। वहीं दूसरी ओर महारानी बनारस महिला महाविद्यालय में कैम्प लगा कर नमो एप डॉउनलोड कराया गया। इसके अलावा स्मार्टफोन का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि जीवन मे अनुशासन एवं समय से कार्य का निष्पादन ही हमारे आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करता है। कार्यक्रम में आशा गुप्ता, अशोक पटेल, सरोज उपाध्याय, डॉ अनुपम गुप्ता, अजय प्रताप सिंह, सृजन श्रीवास्तव,श्वेता सिंह, आरती शर्मा, श्वेता व्यास, प्रभा झा, अनुराधा उपाध्याय, निधि,रितु सिंह, रजनी,आभा मिश्रा, शिल्पी गुप्ता संध्या त्रिपाठी सावित्री सिंह संगीता सिंह, जितेंद्र पांडेय,लव कुमार, राजेश सिंह, सुनील श्रीवास्तव, योगेंद्र पांडेय अभिषेक कुमार सिंह, संजय वाल्मीकि आदि रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।