रामनगर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सुनी 'मन की बात', आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का लिया संकल्प

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रामनगर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को विभिन्न बूथों पर एकत्र होकर सुना। इस दौरान आतंकवाद के खिलाफ लड़ने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का विशेष रूप से जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को हुए इस हमले ने पूरे देश को आहत कर दिया है और हर भारतीय के दिल में गहरी पीड़ा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस हमले के दोषियों को कठोर सजा दी जाएगी और आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई जारी रहेगी।

रामनगर मंडल के विभिन्न बूथों पर कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम का श्रवण कर एकजुटता दिखाई। बूथ संख्या 357 पर महानगर मंत्री सृजन श्रीवास्तव के नेतृत्व में ‘मन की बात’ सुनी गई। इस अवसर पर सृजन श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आतंकवाद को जड़ से खत्म करने में पूरी तरह सक्षम है और कार्यकर्ता उनके नेतृत्व में पूरी मजबूती से खड़े हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता के साथ संघर्ष का संकल्प लिया। 

कार्यक्रम में डॉ. अनुपम गुप्ता, प्रीति सिंह, नंदलाल चौहान, अमित सिंह, अशोक जायसवाल, अजय प्रताप सिंह, जितेंद्र पांडेय, राजेन्द्र शंकर पटेल, लल्लन सोनकर, मोनिका यादव, संजय वाल्मीकि, सुनील श्रीवास्तव, हरिकेश, रामु यादव, दीपक कन्नौजिया, विशाल आनन्द, छोटू पाल, भैया लाल सोनकर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वहीं कुलदीप सेठ, जयसिंह चौहान, उदय बिहारी श्रीवास्तव, अनुराग श्रीवास्तव, ऋषभ सिंहा, त्रिशाल पाठक, मनीष केसरी, रोहित राय, शुभम सेठ आदि ने भी अपनी सहभागिता दर्ज कराई।

Share this story