धूमधाम से मनाया गया मंत्री रविंद्र जायसवाल का 59वां जन्मदिन, भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

Ravindra jaiswal
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। उत्तर प्रदेश में स्टांप और न्यायालय पंजीयन शुल्क के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और वाराणसी शहर उत्तरी के विधायक रविंद्र जायसवाल का 59वां जन्मदिन रविवार को गुलाब बाग स्थित भाजपा कार्यालय में बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनता, पार्टी पदाधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने मंत्री के दीर्घकालिक जीवन की कामना बाबा विश्वनाथ से की।

कार्यक्रम में आयुष और खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र 'दयालु', विधायक पिंडरा डॉ. अवधेश सिंह, महानगर अध्यक्ष विद्या सागर राय, उत्तरी संयोजक अरविंद सिंह, मंडल अध्यक्ष सिद्धनाथ शर्मा, अजीत सिंह, रतन कुमार मौर्या, कमलेश कुमार सोनकर, तथा पार्टी पदाधिकारी, पार्षद और वरिष्ठ नागरिकों के साथ अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल हुए।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story