पीएम मोदी के आगमन की तैयारी में जुटे बीजेपी कार्यकर्ता, राज्यमंत्री ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का दिया संदेश 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2 अगस्त को वाराणसी दौरे पर आ रहे हैं। इसको लेकर बीजेपी कार्यकर्ता तैयारी में जुट गए हैं। आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्रा दयालु के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बुधवार को वाराणसी में सड़कों पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही अधिक से अधिक लोगों से पीएम की जनसभा में शामिल होने की अपील की। 

नले

प्रधानमंत्री सुबह करीब 10 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद हेलिकॉप्टर से सेवापुरी ब्लॉक के बनौली गांव के लिए रवाना होंगे। गांव में बने हेलीपैड पर उतरने के बाद पीएम जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे। जनसभा में 2 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा, भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के तहत संचालित सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम एलिम्को की ओर से चयनित दिव्यांगजनों और वयोश्री योजना के तहत बुजुर्गों को सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे।

नले

पीएम अपने हाथों से कुछ चयनित लाभार्थियों को उपकरण सौंपेंगे, जिसके बाद सेवापुरी, आराजीलाइन और बड़ागांव के 2025 दिव्यांगजनों और बुजुर्गों को सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे। इनमें मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, स्पोर्ट्स व्हीलचेयर, एक्टिव व्हीलचेयर, हियरिंग डिवाइस, छड़ी, वॉकर, चश्मा जैसे उपकरण शामिल हैं। जनसभा के बाद पीएम दोपहर करीब 1 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

Share this story