गंगा आरती में शामिल हुए भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया, वैदिक रीति से किया मां गंगा का पूजन
वाराणसी। काशी के प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर प्रतिदिन होने वाली विश्वविख्यात मां गंगा की आरती में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने भाग लिया। उन्होंने वैदिक विधि-विधान से मां गंगा का पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

गंगा सेवा निधि द्वारा आयोजित इस भव्य आरती में गौरव भाटिया के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉक्टर अशोक सिंह भी उपस्थित रहे। घाट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ ने दोनों अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। आरती के दौरान घाट का वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया, जहां मंत्रोच्चार, दीपों की रोशनी और गंगा की लहरों का संगम एक दिव्य अनुभूति प्रदान कर रहा था।

गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, सचिव हनुमान यादव और शिवम ने भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया का पारंपरिक रूप से अंगवस्त्र, प्रसाद और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। उन्होंने अतिथियों को गंगा सेवा निधि की गतिविधियों और आरती के महत्व से भी अवगत कराया।

गौरव भाटिया ने मां गंगा की आरती को एक अद्वितीय आध्यात्मिक अनुभव बताया और कहा कि काशी की सांस्कृतिक धरोहर और आध्यात्मिकता का यह प्रतीक पूरे देश और दुनिया के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने गंगा सेवा निधि के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस संस्था द्वारा नित्य की जाने वाली आरती ने काशी को एक वैश्विक पहचान दी है।




