भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर भाजपा जनों ने अर्पित की श्रद्धांजलि
वाराणसी। संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर भाजपा जनों ने कचहरी स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने सर्वप्रथम बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया, तत्पश्चात बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में व्याप्त छूआछूत, दलितों, महिलाओं और मजदूरों से भेदभाव जैसी कुरीति के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले बाबा साहेब को भारतीय संविधान का आधार स्तंभ माना जाता है।
आज़ादी के बाद भारतीय संविधान का मसौदा तैयार करने वाली समिति के सात सदस्यों में से एक थे। भारत रत्न भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथी पर हम उनके प्रेरणादायक विचारों को याद कर रहे हैं, जो आज भी युवाओं में नई ऊर्जा भरने का काम करते है
गरीबों, वंचितों, पिछड़ों, आदिवासियों को समान अधिकार दिलाना, सम्मान दिलाना बाबासाहेब का सपना था और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार इसी सपने को साकार करने का काम कर रही है। कहा कि केंद्र सरकार समाज में दशकों से बने असंतुलन अपनी योजनाओं के माध्यम से समाप्त करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के मंत्र को चरितार्थ करने का कार्य केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार कर रही है।
भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि बाबा साहेब के नाम पर राजनीति बहुत सारे लोगों ने की, मगर उनके सपनों को साकार करने का कार्य केवल पीएम नरेन्द्र मोदी ने किया। उनसे जुड़े स्थलों को तीर्थ के रूप में विकसित करने का कार्य प्रधानमंत्री ने किया। चाहे महू हो, दिल्ली, मुम्बई, इंग्लैंड का वह भवन जहां रहकर उन्होंने उच्च शिक्षा हासिल की या नागपुर की दीक्षा भूमि, इन सभी स्थलों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित करने का कार्य किया।
भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बिना भेदभाव के 80 करोड़ गरीबों को फ्री में राशन देने का कार्य हो, करोड़ों गरीबों को आवास देना हो, नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन, उज्जवला योजना का लाभ, दस करोड़ से ज्यादा गरीबों को शौंचालय, 50 करोड़ से ज्यादा गरीबों को आयुष्मान योजना का लाभ और करोड़ों गरीबों को पीएम स्वामित्व योजना का लाभ मिला है। बाबा साहेब का यह सपना केवल नारों तक नहीं, बल्कि हकीकत के रूप में धरातल पर उतरा है।
इस अवसर पर एमएलसी अश्वनी त्यागी एवं अजगरा विधायक टी. राम. ने भी बाबा साहेब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल, एमएलसी अश्वनी त्यागी, अजगरा विधायक टी.राम, रामगोपाल मोहले, सुदामा पटेल, काशी क्षेत्र मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, सह प्रभारी संतोष सोलापुरकर, सुरेश सिंह, जगदीश त्रिपाठी, नवीन कपूर, एडवोकेट अशोक कुमार, पीयूष यादव, शालिनी यादव, कुसुम पटेल, साधना वेदांती, रचना अग्रवाल, गीता शास्त्री, आरती सेठ, आत्मा विश्वेश्वर, अभिषेक मिश्रा, मधुकर चित्रांश, अशोक सोनकर, दिनेश कालरा, एन. पी सिंह, अरविंद सिंह, कमलेश झा, नीरज जायसवाल, किशन कन्नौजिया, दिलीप साहनी, मोनिका पांडेय सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।