बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री पहुंचे वाराणसी, कार्यकर्ताओं संग करेंगे मीटिंग

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह शनिवार को वाराणसी पहुंचे। यहां क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल व अन्य ने उनका स्वागत किया। राष्ट्रीय महामंत्री कार्यकर्ताओं संग सिगरा कार्यालय में मीटिंग करेंगे। वहीं प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे। 

राष्ट्रीय महामंत्री शनिवार की सुबह बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां क्षेत्रीय अध्यक्ष के साथ राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्रा दयालु, जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, एमएलसी धर्मेंद्र सिंह, महानगर अद्यक्ष विद्यासागर राय, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह, शैलेंद्र किशोर पांडेय, भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शैलेश पांडेय व अन्य कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। 

अरूण सिंह सिगरा के गुलाबबाग स्थित बीजेपी दफ्तर में कार्यकर्ताओं संग मीटिंग करेंगे। इस दौरान संगठन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी। वहीं महमूरगंज के तुलसी उद्यान में बजट पर आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story