सांसद मनोज तिवारी पहुंचे बाबतपुर एयरपोर्ट, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष व तीसरी बार दिल्ली से सांसद चुने गए मनोज तिवारी शुक्रवार को वारणसी पहुंचे। बाबतपुर एयरपोर्ट पर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय संयोजक डॉ.अशोक राय ने एयरपोर्ट पर उनको को अंगवस्त्रम व पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया।

लक्ष्मी हास्पिटल के प्रबंध निदेशक व भाजपा काशी क्षेत्र के चिकित्सा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक डॉ. अशोक राय ने मनोज तिवारी को तीसरी बार सांसद चुने जाने की बधाई दी। वीआईपी लाउंज में दोनों नेताओं ने कुछ देर वाराणसी के राजनीति पर वार्ता की। इसके बाद मनोज तिवारी मां विन्ध्यवासिनी के दर्शन को सड़क मार्ग से मिर्जापुर को रवाना हो गए। इस दौरान धीरेन्द्र पांडेय, गुड्डू महराज, सुरेन्द्र मौर्या, अमित, अतुल सिंह, प्रभुनाथ राय दाढ़ी आदि थे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story