बीजेपी विधायक ने बलुआ घाट नवनिर्मित बन रहे घाट की गुणवत्ता की जांच, अनिमियत्ता मिलने पर लगाई इंजीनियर को फटकार

Vns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। कैंट विधानसभा के बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव का पारा उस समय चढ़ गया, जब सोमवार को बलुआ घाट पर बन रहे नवनिर्मित घाट पर औचक निरीक्षण पर पहुंचे। बीजेपी विधायक निर्माण कार्य स्थल पर पहुंच कार्य के गुणवत्ता की जांच की जिसमें उन्हें घोर अनियमितता मिली। ऐसे में बीजेपी विधायक ने मौके पर ही इंजीनियर और ठेकेदार को बुलाकर जमकर फटकार लगाया। 
Vns
वही बीजेपी विधायक ने कार्य की गुणवक्ता को बारीकी से एक-एक कमियो को दिखाया। बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि वह गुणवत्ता से कोई भी समझौता नहीं होने देंगे। 
Vns
उन्होंने तत्काल इसकी शिकायत मुख्यमंत्री तक पहुंचाई और कहां कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र में कोई भी किसी भी तरह का भ्रष्टाचार नहीं कर पाएगा। यदि ऐसा कोई करता है, तो शासन के द्वारा कार्रवाई की जाएगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story