वक्फ बोर्ड संशोधन को लेकर भाजपा महिला मोर्चा की मीटिंग, विधानसभा वार सम्मेलन की रूपरेखा बनी

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बीजेपी महिला मोर्चा वाराणसी महानगर की रविवार को गुलाब बाग सिगरा स्थित पार्टी कार्यालय में वक्फ बोर्ड संशोधन को लेकर एक जागरूकता बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी विधानसभा वार जागरूकता सम्मेलनों की रूपरेखा तैयार की गई। साथ ही जिम्मेदारियां भी निर्धारित की गईं।

महानगर अध्यक्ष कुसुम सिंह पटेल ने जानकारी दी कि 9 मई को दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में सम्मेलन का आयोजन नेहा कक्कड़, प्रीति पुरोहित एवं मीरा गुप्ता के संयोजन में किया जाएगा। 10 मई को उत्तरी विधानसभा क्षेत्र में मंजू सिंह, रिचा सिंह, सुषमा सिंह एवं साधना सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम होगा, जबकि 11 मई को कैंट विधानसभा क्षेत्र में प्रज्ञा पांडेय, अनीशा शाही, अर्चना सिंह एवं निशा श्रीवास्तव के संयोजन में सम्मेलन आयोजित होगा।

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा की प्रदेश मंत्री ज्योति सोनी ने वक्फ बोर्ड संशोधन की आवश्यकता को स्पष्ट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सभी वर्गों के विकास की दिशा में बढ़ रहा है। वक्फ संशोधन बिल का उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय को मुख्यधारा में लाना और वक्फ संपत्तियों के दुरुपयोग को रोकना है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार समाज को बांटने वालों को सफल नहीं होने देगी। बैठक का संचालन महानगर महामंत्री प्रज्ञा पांडेय ने किया और धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री साधना सिंह ने प्रस्तुत किया।

बैठक में आरती पाठक, मंजू सिंह, प्रज्ञा पांडेय, रिचा सिंह, नेहा कक्कड़, अनीशा शाही, चंद्रकला, उषा सिंह, अर्चना सिंह, तरुणा सिंह, मीरा गुप्ता, सुषमा सिंह, पुष्पलता, कांति देवी सहित विभिन्न मंडल अध्यक्ष एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share this story