वोट प्रतिशत बढ़ाने को दिये गये टिप्स, भाजपा महिला मोर्चा महानगर इकाई का आयोजन
उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण व पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की तरफ से महिलाओं को लोकसभा चुनाव में 33 प्रतिशत आरक्षण देने के बारे में बताया। कहा कि पार्टी के वोट प्रतिशत में 10 फीसदी का इजाफा करना है। इस बारे में उन्होंने कई टिप्स भी दिए। उन्होंने कहा कि जो महिलाएं नमो ऐप, सरल ऐप और सोशल मीडिया एक्सपर्ट हैं। वे स्मार्ट महिला हैं।
मोर्चा की क्षेत्रीय अध्यक्ष नम्रता चौरसिया ने आगामी चार फरवरी को आयोजित होने वाली प्रबुद्ध महिला सम्मेलन का दायित्व पदाधिकारियों को सौंपा। सम्मेलन की संयोजिका मोर्चा की क्षेत्रीय मंत्री पूजा दीक्षित को बनाया गया। सम्मेलन की मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी होंगी। अध्यक्षता अध्यक्ष कुसुम सिंह पटेल ने की। बैठक में सुनीता सिंह, प्रियंका दुबे, विनीता सिंह, आरती पाठक, प्रीति पुरोहित, मीरा गुप्ता, साधना पांडेय, मंजू सिंह, प्रज्ञा पांडेय, नेहा कक्कड़ आदि उपस्थित रहीं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।