बीजेपी महिला मोर्चा ने तिलभांडेश्वर मंदिर में जगाई स्वच्छता की अलख, कहा - हर घर में जलाएंगे 11 दीप
वाराणसी। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। जिसे लेकर पूरे देश में तैयारी चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसके लिए हर घर रामज्योति जलाने को कहा है।
इसी बीच बीजेपी महिला मोर्चा ने तिलभांडेश्वर मंदिर में स्वच्छता की अलख जगाई। महिला मोर्चा की सभी सदस्यों ने हाथ मे झाड़ू लेकर मंदिर की साफ-सफाई की। इस दौरान कारायेरिना पात्रो, संगीता शर्मा, काजोल मुखर्जी, प्रतिमा मंडल, करुणा पाल, शीला मंडल समेत कई सदस्य उपस्थित रहीं।
महिला मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष रीना ने कहा कि यह बड़े सौभाग्य की बात है कि 500 साल बाद हमारे राम भगवान विराजमान हो रहे हैं। इसके लिए हम लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मंदिरों में साफ सफाई कर रहे हैं। रीना ने बताया कि हम लोगों ने भी प्रण लिया है कि 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन हर घर में 11 दीपक जलाएंगे और सभी लोगों को अपने घरों में 11 दीपक जलाकर भगवान राम के नाम से पूजन पाठ कराएंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।