पीएम मोदी की जनसभा के लिए गांव-गांव जनसंपर्क, भाजपा नेताओं ने 16 गांवों में बांटे निमंत्रण

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 11 अप्रैल को मेंहंदीगंज में प्रस्तावित जनसभा को सफल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियों को तेज कर दिया है। इसी क्रम में भाजपा के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और कार्यकर्ता जनसभा स्थल के आसपास के 16 गांवों में घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं और लोगों को जनसभा में शामिल होने का आमंत्रण दे रहे हैं।

इस अभियान के तहत भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने नागेपुर गांव में घर-घर संपर्क किया। उन्होंने सबसे पहले अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान भी चलाया। उन्होंने नागेपुर के ग्रामीणों से पीएम मोदी की जनसभा में भारी संख्या में पहुँचने की अपील की। उनके साथ अरविंद पटेल, रमेश पटेल, मनीष पांडेय, रामचंद्र मौर्य और आजाद श्रीवास्तव सहित अनेक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

bjp

जनसंपर्क के इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए जिलाध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा ने मेंहंदीगंज में, सेवापुरी विधायक नीलरतन पटेल नीलू ने खजूरी गांव में, और विधान परिषद सदस्य अश्विनी त्यागी ने हरपुर गांव में घर-घर जाकर लोगों को जनसभा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

bjp

वहीं, गुजरात के पूर्व विधायक जगदीश पटेल ने हरसोस गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया। साथ ही, विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र राय ने भिखारीपुर, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मोर्या ने वीरभानपुर, और पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने गंगापुर बाजार में जनसंपर्क कर पीएम मोदी की सभा के प्रति जागरूकता फैलाई।

bjp

भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह ने राजातालाब में व्यापक जनसंपर्क करते हुए लोगों से प्रधानमंत्री की जनसभा को ऐतिहासिक बनाने की अपील की। इसके अतिरिक्त गंजारी, बेनीपुर, कचनार, राजातालाब, रानी बाजार, कुण्डरिया, कल्लीपुर और रखौना गांवों में भी भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जोरदार जनसंपर्क किया। 

Share this story