भाजपा नेता ने पुलिस कमिश्नर से की सुसुवाही में पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग, सीपी ने दिए निर्देश
वाराणसी। चितईपुर थाना परिसर में स्थित चितईपुर पुलिस चौकी को सुसुवाही के पंचायत भवन में स्थानांतरित करने की मांग भाजपा नेता और अधिवक्ता दीपक सिंह राजवीर ने पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से की है। भाजपा नेता ने यह मांग सुंदरपुर पुलिस चौकी के नवनिर्माण के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान की।
दीपक सिंह राजवीर ने पुलिस कमिश्नर को बताया कि सुसुवाही क्षेत्र में पुलिस चौकी की स्थापना से अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगेगा। यह क्षेत्र बीएचयू की बाउंड्री से सटा हुआ है और सुसुवाही मार्ग से रोजाना लाखों लोगों का आवागमन होता है। इस मार्ग पर दो दर्जन से अधिक आभूषण की दुकानें, बैंक, स्कूल और दर्जनों होटल स्थित हैं, जहाँ शाम होते ही भारी भीड़ जमा हो जाती है। हाल ही में इसी क्षेत्र में एक सर्राफा व्यापारी पर लूट की कोशिश के दौरान गोली चलाई गई थी।
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसीपी भेलूपुर और चितईपुर थानाध्यक्ष संजय मिश्रा को निर्देश दिया कि वे उपयुक्त स्थान की पहचान करें और जमीन आवंटन की प्रक्रिया को तुरंत शुरू करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।