वाराणसी में BJP ने शुरू किया विकसित भारत संकल्प पत्र अभियान, लांच हुआ मिस्ड काल नंबर 

D
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। भाजपा ने शनिवार को वाराणसी में विकसित भारत संकल्प पत्र अभियान का आगाज किया। इस दौरान सुझाव पेटी और मिस्ट काल नंबर 9090902024 लांच किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने अभियान को लेकर आयोजित लोकसभा प्रभारी और प्रकोष्ठों के प्रभारियों की कार्यशाला को संबोधित किया। उन्होंने पत्रकार वार्ता में अभियान की जानकारी दी। 

बीजेपी

उन्होंने जनता से अधिक से अधिक सुझाव देने की अपील की। आश्वासन दिया कि काशी की जनता के सभी महत्वपूर्ण सुझाव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) तक ले जाया जाएगा। उन्होंने पेटी में सुझाव डालकर अभियान की शुरूआत की। उन्होंने बताया कि भाजपा (B J P) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर विकसित भारत संकल्प पत्र अभियान शुरू किया है। इस अभियान का उद्देश्य जन-जन की आकांक्षाओं को सीधे प्रधानमंत्री मोदी तक पहुंचना है ताकि वे विकसित भारत संकल्प पत्र का आधार बन सकें। कहा कि इस अभियान में प्रत्येक विधानसभा में सुझाव पेटियां लगाई जाएंगी। वहीं, एलईडी प्रचार वाहन चलाए जाएंगे, जिससे गांव-गांव में मोदी सरकार के विकास का संदेश प्रसारित किया जाएगा। 

बीजेपी

उन्होंने कहा कि मोबाइल में मिस्ड कॉल नंबर 9090902024 और नमो एप (namo app) के जरिए भी लोग अपने सुझाव दे सकते हैं। इस संकल्प पत्र के जरिए देश का हर वोटर अपने सुझाव दे सकता है। सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को अपील किया कि अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों के सुझाव भाजपा के पास पहुंच सकें। इस दौरान काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरत राठी, निकेतन मिश्रा सोनू समेत अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।

बीजेपी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story