कोलकाता काण्ड को लेकर भाजपा ने जताया खेद, भारत माता के चरणों में राखी अर्पित कर सादगी पूर्ण रक्षाबंधन मनाने का लिया निर्णय
वाराणसी। भाजपा पिछड़ा मोर्चा इस बार रक्षाबंधन सादगी पूर्ण मनायेगा। भाजपा काशी क्षेत्र पिछड़ा मोर्चा ने कोलकाता में हुए जघन्य काण्ड को लेकर दुःख व्यक्त किया। सिगरा स्थित भारत माता मंदिर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत माता के चरणों में राखी व स्टैथो स्कोप समर्पित कर विभत्स घटना में मृत बेटी को पुष्पांजलि अर्पित कर उनके परिवार की वेदना पर अपनी संवेदना व्यक्त किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुप जायसवाल ने कहा कि इस विभत्स घटना पर बंगाल सरकार का रवैया दुर्भाग्यपूर्ण दोषियों को फांसी दिए जाने की बजाय बचाने में जुटे हैं। भारत सरकार व सीबीआई से दोषियों को फांसी या कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करते हैं। इसके साथ ही बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की भी मांग करते हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर मृत डॉक्टर को श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम का आयोजन अनुप जायसवाल, संचालन ओमप्रकाश यादव बाबू व धन्यवाद राजेश दूबे ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शंकर जायसवाल, अनुप गुप्ता, मंगलेश जायसवाल, अखिल वर्मा, सुनील गुप्ता, राजू सिंह, भरत सिंह, प्रदीप जायसवाल, समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।