पुण्यतिथि पर याद किए गये पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने दी श्रद्धांजलि

atal bihari vajpayee
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के छठवें पुण्यतिथि पर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने श्रद्धांजलि दी।  भाजपा काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा अनुप जायसवाल के नेतृत्व में गीता मंदिर गेट पर भाजपा के पुरोधा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के तेल चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि व श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन् किया श्रद्धांजलि दी।

सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी के देश के प्रति अतुलनीय योगदान रहा। अटल जी के कार्यकाल में कई कार्य हुए, जो मिल का पत्थर साबित हुई। तत्कालीन सरकार की योजनाओं के कारण देश विकास के पथ पर अग्रसर हुआ। स्वर्णिम चतुर्भुज, करगिल युद्ध में विजय, पोकहरण परीक्षण से विदेशों में भारतीयों का मान - सम्मान बढ़ा कर देश के अर्थ व्यवस्था को भी सुदृढ़ करने का काम किया। 

atal bihari vajpayee

अटल जी के कवि हृदय की चर्चा करते हुए लोगों ने उनके मैं जी भर जिया मैं मन से मरूं लौट कर मैं आऊंगा कुचें से क्यों डरूं तथा हिन्दू तन मन हिन्दू जीवन रग, रग हिन्दू मेरा परिचय को भी लोगों ने याद किया। कार्यक्रम का नेतृत्व अनुप जायसवाल भाजपा काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा, संचालन ओमप्रकाश यादव बाबू, धन्यवाद सिद्धनाथ गौड़ अलगु ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शंकर जायसवाल, अखिल वर्मा,निर्मल मिश्रा, धर्मचंद,प्रकाश, बनारसी, अजीत जायसवाल, प्रमोद चौरसिया, विजय श्रीवास्तव, चंदन केसरी आदि उपस्थित रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story