भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने सुनी पीएम मोदी के मन की बात, 109वें संस्करण में पीएम ने कई महत्वपूर्ण बातों का किया जिक्र

man ki baat
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 109वें संस्करण को भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनुप जायसवाल के नेतृत्व में कोदई चौकी में सुना। जिसमें मुख्य अतिथि नरसिंह दास 'बाबा' (वरिष्ठ पार्षद) एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व पार्षद विजय गुप्ता रहे।

man ki baat

मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में अपने अनुभूति को साझा किया और देश-विदेश से इस महा उत्सव में आए मेहमानों व दीपोत्सव की भी काफी प्रशंसा की। पीएम मोदी ने चुनाव आयोग द्वारा एक मतदाता के लिए बनाए गए बूथ के प्रयास को भी प्रशंसनीय बताया।

man ki baat

पीएम ने अंगदान जैसे विषय पर भी लोगों का ध्यान आकर्षित करते हुए हेतु अंगदान के लिए अपील किया। पीएम मोदी ने बच्चों के साथ नव मतदाता को लेकर भी जागरूकता के लिए उत्साहित किया। नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ दिनों में परीक्षाएं होने वाली हैं। परीक्षार्थी परीक्षा को तनाव के रूप में न लेकर उसको एक सफल आयोजन के रूप में लें। मन की बात के अंत में लाला लाजपत राय की 159वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए फरवरी 2024 में पुनः मन की बात साझा करने का वादा किया।

man ki baat

कार्यक्रम का संचालन पिछड़ा मोर्चा काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल ने तथा धन्यवाद ज्ञापन ओम प्रकाश यादव तथा आदित्य गोयनका ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कन्हैया लाल सेठ, सिद्धनाथ गौण अलगु, ओम प्रकाश यादव बाबू, प्रदीप जायसवाल, धीरेन्द्र शर्मा, गुड्डू भारद्वाज, संजय यादव समेत कई लोग उपस्थित रहे। 

man ki baat
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story