109वीं जयंती पर याद किए गए बिस्मिल्लाह खान, सम्मान में गूंजी शहनाई की धुनें, कैंट स्टेशन पर भव्य प्रतिमा लगाने की उठी मांग

bismillah khan
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खान की 109वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को सिगरा स्थित दरगाह फातिमा में उनके कब्र-मकबरे पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन बिस्मिल्लाह खान फाउंडेशन द्वारा किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी, गणमान्य लोग और प्रशंसक शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान उस्ताद बिस्मिल्लाह खान के सम्मान में शहनाई की धुनें गूंजीं, जिससे माहौल पूरी तरह संगीतमय हो गया।

संगीत अकादमी खोलने का वादा अब तक अधूरा

कार्यक्रम के संयोजक शकील अहमद जादूगर ने इस अवसर पर कहा कि 21 मार्च 1916 को बिहार के डुमरांव में साधारण परिवार में जन्मे उस्ताद बिस्मिल्लाह खान ने पूरी दुनिया में शहनाई वादन से भारत का नाम रोशन किया। उन्होंने याद दिलाया कि उनकी मृत्यु के समय सरकार ने उनके नाम पर संगीत अकादमी खोलने का आश्वासन दिया था, जो आज तक पूरा नहीं हुआ।

bismillah khan

शकील अहमद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो वाराणसी से सांसद भी हैं, से अपील की कि वे इस वादे को पूरा करें। उन्होंने कहा, "अगर सरकार उस्ताद बिस्मिल्लाह खान साहब की जयंती पर यह तोहफा दे, तो यह उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।"

कार्यक्रम के दौरान एक और बड़ी मांग रखी गई कि वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर उस्ताद बिस्मिल्लाह खान की एक भव्य प्रतिमा लगाई जाए। शकील अहमद ने कहा कि इससे देश-विदेश से आने वाले लोगों को यह अहसास होगा कि यह वही शहर है, जहां से भारत रत्न बिस्मिल्लाह खान ने अपनी शहनाई की जादूगरी से दुनिया को मोहित किया था।

bismillah khan

श्रद्धांजलि देने पहुंचे गणमान्य लोग

इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के बेटे शांतनु राय ने अपने पिता की ओर से उस्ताद बिस्मिल्लाह खान की कब्र पर फूल अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा, कार्यक्रम में मुर्तुजा अब्बास समसी, जरीना बेगम, सैयद अब्बास रिजवी, शफ़क़ आफत हैदर, प्रमोद वर्मा, फरमान हैदर, प्रिंस राय, इफ्तेखार हुसैन, हादी हसन, आधार हुसैन, नजर हुसैन, आशीष केसरी, फिरोज हुसैन, शाहीन फातिमा, जैनब, काश मिनाज फातिमा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
 

Share this story