बर्ड फ्लू का अलर्ट :  वाराणसी प्रशासन अलर्ट, सारनाथ जू में हुई जांच, भेजा सैंपल 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रदेश में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसको लेकर सीएम योगी अफसरों संग मीटिंग कर निर्देश जारी किए हैं। ऐसे में वाराणसी प्रशासन अलर्ट हो गया है। सारनाथ जू में जांच की गई। वहीं सैंपल भी बरेली भेजा गया। 

पशु चिकित्सक डा. आर चौधरी ने बताया कि पक्षी और जानवरों की उनके बाड़े में ही जांच की गई। वन विभाग को भी इस संक्रामक बीमारी से बचाव के उपाय और सावधानी के बाबत जानकारी दी। प्रारंभिक जांच में पक्षियों में बर्ड फ्लू के लक्षण नहीं दिखे। फिर भी एहतियात के तौर पर सैंपल लेकर बरेली भेजा गया। 

उन्होंने बताया कि शहर में मुर्गी, पतख पालन करने वालों व पोल्ट्री फार्म संचालकों को भी जागरूक किया जा रहा है। उन्हें सावधानी बरतने को कहा गया है। पक्षियों से इंसानों में पहुंचने पर यह बीमारी जानलेवा साबित होती है। इस समय पक्षियों का मांस खाने से बचें।

Share this story