जीवन को स्वस्थ व खुशहाल बनाने में बायोटेक्नालॉजी कारगर, नेशनल सेमिनार में विशेषज्ञों ने साझा किए अनुभव 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र स्थित काशी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के बायोटेक्नोलॉजी संकाय में “बायोटेक्नोलॉजी एवं बायो इंजीनियरिंग में नवीन अविष्कार" विषयक एक दिवसीय नेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में देश भर से आए वैज्ञानिकों ने अपने विचार साझा किए। इस दौरान जीवन को स्वस्थ व खुशहाल बनाने में बायोटेक्नालॉजी को कारगर बताया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. राजेश कुमार ने बायोटेक्नोलॉजी के महत्व पर प्रकाश डाला। वर्तमान समय में बायोटेक्नोलॉजी हमारे जीवन को कैसे प्रभावित कर रहा है और बायोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नित नए-नए हो रहे अनुसंधान और उनके महत्व पर विस्तार से चर्चा की। एमटी विश्वविद्यालय,नोंएडा से आयीं डॉ. प्रीती मेहता कक्कड़ और डॉ. अमित कुमार चौरसिया ने उपस्थित वैज्ञानिक समुदाय को अपने द्वारा किए जा रहे शोध कार्यों के बारे में बताया। इंपीरियल कॉलेज, लंदन के वैज्ञानिक के डॉ. सत्यप्रकाश ने सिंथेटिक बायोलॉजी और चिकित्सा में उसके उपयोगिता पर सारगर्भित व्याख्यान दिया। 

कांफ्रेंस में ऑनलाइन माध्यम से जुड़े वैज्ञानिक और शोध छात्रों ने भी अपने शोध कार्यों से परिचित कराया। कॉन्फ्रेंस ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से संचालित हुआ। कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ संस्था के निर्देशक डॉ. एके यादव और डीन डॉ. डीएम श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलन और विभाग के छात्रों द्वारा मां सरस्वती वंदना से हुआ। विभागाध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र सिंह शेरा ने सभी आगंतुक विद्वजनों का स्वागत किया। 


कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। डॉ. संजय कुमार विश्वकर्मा ने कांफ्रेंस में पधारे वैज्ञानिकों, शोध छात्रों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। इं. अहर्निश मौर्य ने समस्त वैज्ञानिक सत्रों का निर्देशन किया। और इं. अर्चना निकुंज दीक्षित ने समस्त वैज्ञानिक सत्रों का सकुशल संचालन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग के छात्रों अलका, नेहा, शिवम्, सत्यप्रकाश, धीरज, सौम्या, शिखा, आयुषी, अदिती, एषा व अंशिका, एकांश एवं अन्य छात्रों का योगदान रहा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story