मिर्जामुराद में अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, मृतक की पत्नी ने की शव की शिनाख्त
मेहंदीगंज (मिर्जामुराद) गांव निवासी शंभू बनवासी (32 वर्ष) अपनी बाइक से कछवारोड से अपने घर के लिए जा रहा था। इसी दौरान खजूरी स्थित नेशनल हाईवे पर पीछे से तेज गति से आ रही किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को रौदते हुए भाग निकली। जिससे उक्त युवक सड़क पर गिर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे खजूरी चौकी इंचार्ज ने घायलावस्था में बाइक सवार को इलाज हेतु ट्रामा सेंटर भेज दिया। जहां डॉक्टरों ने बाइक सवार को मृत घोषित कर दिया।
घटनास्थल पर बाइक सवार का शिनाख्त नहीं हो पा रहा था। सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शकील अहमद ने बाइक नंबर से जांच पड़ताल कर मौके पर उसकी पत्नी शरीफा बनवासी को बुलवा कर पहचान कराई।
मृतक को दो बेटा व एक बेटी बताया गया। वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा रहा। मृतक कछवां रोड स्थित किसी विल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर ट्रैक्टर चला अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।