मिर्जामुराद में बाइक सवार बदमाशों ने छीन ली मोबाइल, पुलिस पर आरोप

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के कछवांरोड स्थित ओवरब्रिज के पास एक पेट्रोल पंप के सामने शनिवार की शाम तीन बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति से दो एंड्रॉयड मोबाइल छीन लिए। बदमाश वाराणसी की तरफ फरार हो गए। भुक्तभोगी ने पुलिस की तहरीर दी। हालांकि आरोप है कि पुलिस मोबाइल छीने जाने की बजाय खोने की तहरीर देने का दबाव बनाया। भुक्तभोगी ने पुलिस के रवैये पर नाराजगी जताई। 

सारनाथ थाना क्षेत्र के आशापुर आनंद नगर कॉलोनी निवासी विनोद कुमार गुप्ता भदोही से काम खत्म कर घर लौट रहे थे। उसी दौरान अपाचे बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर उनकी जेब में रखे मोबाइल छीन लिए। विनोद ने मिर्जामुराद तक बदमाशों का पीछा किया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर वे आंखों से ओझल हो गए। घटना के बाद विनोद ने कछवां रोड पुलिस चौकी पर पहुंचकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी।

भुक्तभोगी का आरोप है कि मिर्जामुराद पुलिस ने उनसे मोबाइल छिनने की घटना की जगह मोबाइल खोने की तहरीर देने का दबाव बनाया। पुलिस द्वारा इस मामले में कार्रवाई को लेकर सवाल उठ रहे हैं। भुक्तभोगी ने पुलिस के रवैये पर नाराजगी जताई है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story