मिर्जामुराद में छिनैती, बाइक सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद के मुबारकपुर (बेनीपुर) गांव स्थित सब्जी मंडी के पास सोमवार की देर शाम एक मोबाइल छिनैती की घटना सामने आई। स्थानीय निवासी निक्की गुप्ता  मोबाइल पर बात करते हुए साइकिल से अपनी दुकान की ओर जा रहा था, उसी दौरान तीन बदमाश एक पल्सर बाइक पर सवार होकर आए और झपट्टा मारकर उसका कीमती एंड्रॉयड मोबाइल छीनकर भाग निकले। घटना लगभग रात 8 बजे की है। बदमाश छोटी खजुरी की ओर फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही खजूरी चौकी इंचार्ज पवन कुमार यादव मौके पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश शुरू की। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं। हालांकि, अंधेरा होने के कारण बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। 

पीड़ित निक्की गुप्ता ने मिर्जामुराद थाने में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story