वाराणसी : आटो के धक्के से बाइक सवार घायल
वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के कैथी पेट्रोल पंप के समीप आटो ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार कैथी गांव निवासी अमर बहादुर (23 वर्ष) घायल हो गया। इसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस समय घायल का बच्चा बाल-बाल बच गया।
अमर बहादुर बाइक अपने बच्चे को लेकर चौबेपुर बाजार जा रहा था। जैसे ही पेट्रोल पंप के समीप पहुंचा, तभी विपरीत दिशा से आ रहे आटो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक पलट गई और अमर बहादुर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।