नकदी और आभूषण लेकर फरार हुए बाइक सवार जालसाज, भुक्तभोगी के बेटे ने पुलिस से लगाई गुहार 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के गौर गांव स्थित बंगला चट्टी में गुरुवार की शाम बाइक सवार दो जालसाज वृद्ध महिला किसान को झांसा देकर नकदी समेत लाखों रुपये का आभूषण लेकर फरार हो गए। महिला के बेटे ने मिर्जामुराद थाने में तहरीर देकर पुलिस से गुहार लगाई। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है। 

गुरुवार की शाम बाइक सवार दो बदमाश छविराज बिंद के दरवाजे पर पहुंचे और आवाज देकर उन्हें बुलाया। छविराज की पत्नी शांति देवी बाहर निकलीं तो दोनों बाइक सवार अपने को सरकारी कर्मचारी बताया और कहा कि आपके खाते में किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 6000 रुपया आया है। आप अपना पास बुक लेकर पैसा निकाल लीजिए, नहीं तो पैसा वापस चला जाएगा। वृद्ध महिला जालसाजो के झांसे में आ गई और घर में रखा अपना पासबुक निकालने के लिए बॉक्स खोल पास बुक निकालने लगीं। इतने में जालसाजों ने महिला से कहा कि दादी आपके खेत में लगी फसल घड़रोज बर्बाद कर रहे हैं। इस पर महिला खेत देखने के लिए घर से बाहर निकल गई। इसी बीच जालसाज बॉक्स में रखे 15 हजार नगद समेत चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। 

वृद्ध महिला दोनों युवको को भागते देख अवाक रह गई और शोर मचाया। जब तक आस पास के लोग कुछ समझ पाते तब तक जालसाज पैसा व गहना लेकर फरार हो गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 112 नंबर को भी दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना कर वापस लौट गई। वृद्ध महिला के बेटे किशन कुमार बिन्द ने मिर्जामुराद थाने पहुंच दोनों अज्ञात जलसाजो के खिलाफ तहरीर दी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story