सरदार पटेल की याद में चौबेपुर से निकाली गई बाइक रैली
रिपोर्ट : प्रवीण चौबे, चौबेपुर
वाराणसी। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर मंगलवार को चौबेपुर बाजार राम जानकी मन्दिर से पटेल धर्मशाला तेलियाबाग तक मोटर साइकिल रैली निकाली गई। भाजपा नेता डॉ. पीयूष यादव के नेतृत्व में मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। जिसमे स्थानीय लोगों ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
कार्यक्रम को संबाेधित करते हुए डॉ. पियूष यादव ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश में एकता और अखंडता एवं संप्रभुता कायम रखना एवं और मजबूती प्रदान करना है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि देश में विघटनकारी शक्तियां देश की अखंडता एवं एकता भंग करके आपसी मतभेद को बढ़ावा देना चाहती हैं। इसलिए हमें आपस मे मिलकर इस खतरे से निपटना हैं।
वक्ताओं ने कहा कि हर साल 31 अक्टूबर को भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की याद में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। सरदार पटेल को रियासतों के भारतीयों के भारतीय संघ में शांतिपूर्ण एकीकरण और भारत के राजनीतिक एकीकरण के लिए श्रेय दिया जाता है। इस अवसर पर गोपाल चौबे, दिलीप सोनी, पियूष यादव, हर्षवर्धन, कमलेश यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।