बड़ी खबर: भेलूपुर में 50 लाख की चोरी, सिंगापुर गया था परिवार, चोरों ने खंगाल डाला सेना के रिटायर्ड का घर
जानकारी के मुताबिक, सेना से रिटायर्ड पारस पांडेय दो महीना पहले सिंगापुर में रहने वाले अपने बेटे अनुराग पांडेय के पास गए हैं। घर में देखभाल करने के लिए मोती प्रजापति नामक एक 60 वर्षीय बुजुर्ग को रखा है। मोती ने बताया कि उनके पोते की तबीयत खराब होने के कारण उसे देखने के लिए शुक्रवार की रात बड़ी पटिया अपने बेटे के कमरे पर चला गया।
इसी बीच रात में चोर बाउंड्रीवाल को फांदकर भीतर घुस गए। चोर गलियारे की तरफ के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे थे। अंदर सारे कमरों को बारीकी से खंगाल दिया। भोर में 4 बजे मोती के वापस लौटने के बाद चोरी की जानकारी हुई। मोती का कहना था कि चोरों ने उसके भी बिस्तर को उलट पलट कर देखा था। सूचना पर पहुंची भेलूपुर पुलिस छानबीन फॉरेंसिक टीम की मदद से कराई है।पुलिस कॉलोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीबीआर उठा ले गए हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।