बड़ी खबर: 65 पुड़िया हेरोइन के साथ एक गिरफ्तार, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप

lanka thana
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कमिश्नरेट के लंका थाने की पुलिस को मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने तस्कर गिरोह के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। साथ ही 65 पुड़िया हेरोइन बरामद किया है। पुलिस आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में कार्यवाही कर रही है। 

पकड़ा गया अभियुक्त अजय कुमार सिंह रोहनिया क्षेत्र का रहने वाला है। उसके पास से बरामद हेरोइन की कीमत लगभग 11 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने उसे लौटूबीर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। 

पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह आर्थिक रूप से कमजोर है। गरीबी मिटाने के लिए नशीले पाउडर (हेरोइन) को छोटे छोटे पुड़िया में बन्द करके बेचता है। बताया कि कम मेहनत में ज्यादा लाभ के लालच में आकर यह काम करता है। मार्केट में नशेड़ियों से इसकी अच्छी कीमत मिल जाती है। इसी को बेचकर ही अपना और अपने परिवार का पालन-पोषण करता है।

बता दें कि वर्तमान में बनारस में बड़ी संख्या में नशे का कारोबार फल फूल रहा है। ऐसा नहीं है कि पुलिस द्वारा इस पर नकेल नहीं कसी जा रही है। पुलिस की ओर से अक्सर छापेमारी अथवा रैंडम चेकिंग में मादक पदार्थ बरामद किए जाते हैं। बावजूद इसके नशीले पदार्थों की सप्लाई में कोई कमी नहीं दख रही है। 

सूत्रों के मुताबिक, वाराणसी के कई जगहों पर नशीले पदार्थों की बड़ी खेप मौजूद है। उक्त अभियुक्त भी इसी तरह से 15-25 वर्ष के लड़कों को नशेड़ी बनाने के लिए टारगेट करता था। इनका गिरोह जनपद के बड़े स्कूल, कॉलेजों व कोचिंग संस्थानों के बाहर खड़े होकर नए उम्र के लड़कों को अपना निशाना बनाते हैं। लड़के भी जस्ट कूल दिखने के चक्कर में नशे के आदि हो रहे हैं। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story