बुझ गया घर का चिराग, वाहन की चपेट में आए साइकिल सवार की मौत

accident
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। कैंट थाना क्षेत्र के फुलवरिया नए पुल के पास सोमवार की देर रात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार दिनेश कुमार सरोज (38वर्ष) निवासी तरसडा, कठीराव, फूलपुर निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। वह फुलवरिया में किराए के मकान में रहता था और कचहरी क्षेत्र स्थित जलान शो रूम में काम करता था।

जानकारी के अनुसार, मृतक दिनेश कुमार सरोज सोमवार की देर रात शोरूम बंद करने के बाद साइकिल से फुलवरिया स्थित किराए के मकान पर जा रहा था। रास्ते में ही फुलवरिया नए पुल के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसके मित्र प्रद्युम्न कुमार ने उसे डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने पर उसे बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर ले जाया गया चिकित्सा के दौरान जहां उसकी मौत हो गई।

accident 

युवक अपने पिता स्वर्गीय चिंतामणि सरोज का एकलौता पुत्र था। परिवार में माता शांति देवी और पत्नी उषा देवी सहित एक बेटी और दो बेटे हैं। इस मामले में मृतक के पुत्र दिव्यांशु सरोज ने तरना शिवपुर निवासी वाहन चालक डॉ० आकाश पाल के खिलाफ लापरवाही पूर्वक दुर्घटना करने का मुकदमा कैन्ट में दर्ज कराया।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story