अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस व नवमी पर मेधावी छात्राओं में साइकिल वितरण, किया प्रोत्साहित
वाराणसी। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस और नवमी के शुभ अवसर पर नागेपुर में 51 मेधावी बालिकाओं को साइकिल, स्कूल बैग और शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया गया। विशेष कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक संस्था लोक समिति और आशा ट्रस्ट के सहयोग से किया गया। इसमें मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संयोजन लोक समिति वाराणसी के नंदलाल मास्टर द्वारा किया गया, जिन्होंने ग्रामीण क्षेत्र की मेधावी बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम उठाया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस और नवमी के इस पावन अवसर पर सभी बेटियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं। उन्होंने कहा, आज की बेटियां हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं और देश-समाज का नाम रोशन कर रही हैं। उन्हें सशक्त बनाने और उनके सपनों को साकार करने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा। महिला सशक्तिकरण की दिशा में जागरूकता हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। बालिकाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, और समान अवसर प्रदान करना उनके व्यक्तिगत विकास के साथ-साथ हमारे समाज और देश की समृद्धि के लिए भी आवश्यक है।"
श्री राय ने मेधावी बालिकाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये बेटियां समाज की दिशा और दशा बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। उन्होंने आगे कहा कि बालिकाओं के सशक्तिकरण और जागरूकता के प्रति हम सभी को निरंतर प्रयास करने होंगे, ताकि बेटियों को उनके अधिकार मिलें और वे जीवन में सफलता की ऊंचाइयों को छू सकें। इस अवसर पर नंदलाल मास्टर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, अदिति पटेल, राजीव गौतम, केशव वर्मा, डॉ. एचएन सिंह, संतोष मौर्या, अरविंद मौर्या, कैलाश पटेल, और आशीष पटेल सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।