BHU के डॉ. सत्य प्रकाश पाल गृह मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति में सदस्य नामित

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के हिंदी विभाग में सहायक आचार्य के रूप में कार्यरत डॉ सत्य प्रकाश पाल को गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग द्वारा हिंदी सलाहकार समिति का सदस्य नामित किया गया है। यह उपलब्धि हिंदी विभाग और समूचे विश्वविद्यालय परिवार के लिए गौरव का विषय है।

इस अवसर पर हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. वशिष्ठ द्विवेदी और केंद्रीय उच्च तिब्बती संस्थान की कुलसचिव डॉ सुनीता चंद्रा ने डॉ पाल को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

डाॅ. सत्य प्रकाश पाल को इससे पूर्व मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी का प्रतिष्ठित अखिल भारतीय आचार्य रामचंद्र शुक्ल आलोचना पुरस्कार और उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान का शब्द शिल्पी सम्मान प्राप्त हो चुका है। उनकी यह उपलब्धि हिंदी साहित्य और राजभाषा के क्षेत्र में उनके योगदान को और अधिक रेखांकित करती है।

ं

Share this story