बीएचयू का 104वां दीक्षांत समारोह: 16 हजार विद्यार्थियों को उपाधि, 500 मेधावियों को मिलेगा मेडल

BHU
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के 104वें दीक्षांत समारोह की तैयारी जोरों पर है। समारोह में 16 हजार विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी, जबकि 500 मेधावियों को मेडल से सम्मानित किया जाएगा। इस आयोजन के लिए 11 कमेटियां गठित की गई हैं, जिनमें 6 सदस्य शामिल हैं।

दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता प्राचीन इतिहास, संस्कृति और पुरातत्व विभाग की प्रोफेसर अर्चना शर्मा करेंगी। कमेटी में 6 सदस्य होंगे। वहीं, आमंत्रण और पास वितरण के लिए स्टैट विभाग के प्रोफेसर संजीव कुमार की अध्यक्षता में एक आमंत्रण कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी में पांच सदस्यों को शामिल किया गया है। 

समारोह स्थल की सजावट और सफाई की जिम्मेदारी हार्टीकल्चर विभाग के प्रोफेसर सरफराज आलम की अगुआई वाली कमेटी को सौंपी गई है। 6 सदस्यों वाली कमेटी व्यवस्था की निगरानी करेगी और जरूरी इंतजाम कराएगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story