बीएचयू के महिला महाविद्यालय में दीपोत्सव का किया गया आयोजन, 4 हजार दीपों से जगमगाया परिसर
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित महिला महाविद्यालय में "दीपोत्सव" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन "स्टूडेंट लीडरशिप एंड लाइफ स्किल डेवलपमेंट" के तहत आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महिला महाविद्यालय के अध्यापकों एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पूरे महिला महाविद्यालय परिसर को दीपों एवं रंग बिरंगे इलेक्ट्रॉनिक झालरों से सजाया गया था।
4 हजार दीपों से जगमगाया बीएचयू का महिला महाविद्यालय परिसर
महिला महाविद्यालय के आयोजकों ने बताया कि यह कार्यक्रम छात्राओं ने देव दीपावली की पूर्व संध्या पर आयोजित किया। पूरे महिला महाविद्यालय परिसर में कुल 4 हजार दीप सजाया गया। इसके अलावा प्रभु राम संग माता सीता, भगवान गणेश एवं अन्य रंग बिरंगी रंगोलिया बनाई गई। जैसे ही अंधेरा छाया वैसे ही महिला महाविद्यालय की छात्राओं अध्यापकों एवं कर्मचारियों ने पूरे कैंपस को दीप प्रज्वलित किया। इसके अलावा छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें लोकगीतों की प्रस्तुति की गई।
सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं दीपोत्सव का हुआ आयोजन
महिला महाविद्यालय की प्रोफेसर ललित ने बताया कि महिला महाविद्यालय में स्किल डेवलपमेंट का एक कार्यक्रम चल रहा है। जिसमें छात्राओं को यह आजादी दी गई थी कि वह अपने मनपसंद कार्यक्रम को कर सकती हैं। छात्रों ने इच्छा जताया कि हम अपने महिला महाविद्यालय कैंपस में दीपोत्सव मनाना चाहते हैं, छात्राएं इस उत्सव को देव दीपावली के दिन मनाना चाह रही थी, लेकिन हम लोगों ने देव दीपावली की पूर्व संध्या पर यह कार्यक्रम आयोजित किया है। इसमें पूरे कैंपस की छात्राएं कर्मचारी एवं अध्यापकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसमें रंगोलिया भी बनाई गई है और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
छात्राओं ने जताई खुशी
महिला महाविद्यालय की छात्रा अपर्णा पाण्डेय ने कहा कि इस कार्यक्रम में शामिल होकर हमें काफी अच्छा लगा। वाराणसी में विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली का आयोजन होने वाला है। उससे पहले हम सभी अपने महाविद्यालय में इस कार्यक्रम को मना रहे हैं। हम सभी ने अपने साथियों के साथ मिलकर हजारों दीप जलाए।
देखिए तस्वीरें....
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।