BHU की महिला प्रोफेसर से 2 लाख 34 हजार की ठगी, डेढ़ माह बाद मुकदमा दर्ज

bank fraud
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। बीएचयू की एसोसिएट प्रोफेसर संग ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड हुआ है। आईसीआईसीआई बैंक का कस्टमर सर्विस अधिकारी बनकर एक महिला ने एसोसिएट प्रोफेसर के क्रेडिट कार्ड से 2 लाख 34 हजार रुपए निकाल लिए। वहीं, डॉक्टर को इसका पता तब चला जब पैसे कट गए। 

एसोसिएट प्रोफेसर की तहरीर पर रोहनिया थाने में मुकदमा दर्ज का लिया गया है। कटे हुए पैसे के रिकवरी की प्रक्रिया चल रही है। खास बात ये है कि डॉक्टर के साथ ये फ्रॉड 17 फरवरी को हुआ, रोहनिया थाने को सूचना भी दी गई लेकिन करीब डेढ़ महीने बाद 5 अप्रैल को दर्ज हुआ है। महिला BHU के फिजियोलॉजी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर हैं और अवलेशपुर रोहनिया में रहती हैं। 

उनके मोबाइल पर 17 फरवरी को एक फोन आया, जिसमें कॉल करने वाले ने कार्ड प्रोटेक्शन प्रोग्राम शुरू करने बात कही गई। इस पर हामी भरने के बाद उनके वाट्सएप नंबर पर एक लिंक भेजा गया। ऐप डॉउनलोड करने के बाद उसमें क्रेडिट कार्ड का नंबर और मोबाइल नंबर भरने को कहा गया। ये डिटेल उस लिंक पर दर्ज करने के कुछ ही देर बाद उनके क्रेडिट कार्ड से 2 लाख 34 हजार रुपए कट गए। डॉक्टर ने बताया कि उन्होंने तत्काल उसी नंबर पर फोन लगाया तो फोन रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद अपना क्रेडिट कार्ड ब्लॉक कराया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story