बीएचयू कुलपति ने दक्षिणी कैंपस का लिया जायजा, छात्रों से बातकर शिक्षा व्यवस्था का हाल जाना
वाराणसी। बीएचयू कुलपति प्रोफेसर सुधीर जैन ने दक्षिणी कैंपस बरकछा का जायजा लिया। इस दौरान शिक्षकों व छात्रों से बातकर शिक्षा व्यवस्था परखी। उन्होंने परिसर में वाई-फाई सुविधा, साइबर लाइब्रेरी, कंप्यूटरीकऱण, ग्रंथालय के उन्नयन जैसे कार्यों पर संतोष जताया।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के संविदा शिक्षकों के वेतन को पुनरीक्षित करने की दिशा में सकारात्मक प्रयास की आवश्यकता है। इसे शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा। प्रो. जैन ने कहा कि शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं के अध्ययन व अध्यापन के दौरान समस्त सुविधाओं को उपलब्ध कराने में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। कुलपति ने सर्वप्रथम पशु चिकित्सा संकाय (वेटेनरी फैकल्टी) जाकर सभी शिक्षकों से संवाद स्थापित किया। उनकी समस्याएं सुनी तथा उनके शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया।
उन्होने कहा कि वेटेनरी फैकल्टी में प्रत्येक माह संकाय स्तर व विभाग स्तर बैठक कर आपस में विचार-विमर्श कर संकाय के उत्थान के विषय में सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि संकाय के विकास की दिशा में हर संभव प्रयास किया जाएगा। संकाय को आईसीएआर से सम्बद्ध कराने व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरु करने का प्रयास होगा। छात्र-छात्राओं की प्रगति में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। कुलपति ने दक्षिणी परिसर में एक समृद्ध गौशाला आरम्भ करने की दिशा में पशु चिकित्सा संकाय में स्थान को बेहतर उपयोग करने के लिए वरिष्ठ आचार्यो को इस दिशा में विचार करने को कहा। आचार्य प्रभारी प्रोफेसर वीके मिश्रा को बताया गया कि आगामी 15 दिन इंटरनवल वाई-फाई की सुविधा शुरु हो जाएगी। पूर्व में मंगाए गए कम्प्यूटर्स को उन्नत करने की दिशा में शीघ्र कार्य शुरु हो जाएंगे।
दक्षिणी परिसर के आचार्य प्रभारी प्रो. मिश्रा ने बताया कि लेमन ग्रास एक्सटेंशन हेतु मशीन स्थापित कर दी गयी है। समस्त छात्रावासों में सीसीटीवी कैमरा लगाने तथा स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य आरम्भ हो गया है। इसे शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा। परिसर के स्वास्थ्य केन्द्र के माध्यम से शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को दवाइयॉ नियमित रुप से उपलब्ध होती रहेगी। उन्होने कहा कि छोटे बच्चो के लिए पालना गृह (क्रेंच) एवं कर्मचारियों के बच्चों को पढ़ने के लिए और उन्नत व्यवस्था होगी। खेल मैदानों को सर्व सुविधा सम्पन्न किया जाएगा, आवास एवं अतिथि गृह बनाने की दिशा में सकारात्मक पहल शुरु हो गयी है।
कुलपति ने कहा कि लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम को और बेहतर तरीके से संचालित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कैम्पस प्लेसमेन्ट कार्य को और समृद्ध बनाकर उसके प्रति विद्यार्थियों को जागरुक किया जाएगा। वोकेशनल कोर्स के विद्यार्थियों को अच्छे ढंग से इण्टर्नशिप कराने की दिशा में कार्य किया जाएगा। कुलपति ने ग्रन्थालय की आधुनिक सुविधा से सुसज्जित कर इससे विद्यार्थियों को लाभान्वित करने को कहा।
इस अवसर पर बीएचयू कृषि विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. एसवीएस राजू, प्रो. रमेशचन्द्र, सलाहकार, प्रो. अम्बिका प्रसाद सिंह, पूर्व कुलपति, मथुरा पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय एवं डॉ. (कैप्टन) आन्नद गोपाल बन्दोपाध्याय, सलाहकार, राजीव गांधी दक्षिणी परिसर डॉ. मनोज कुमार मिश्रा, उप-आरक्षाधिकारी, डॉ. सन्दीप चौधरी, उप-आरक्षाधिकारी, प्रो. आशीष सिंह, पाठ्यक्रम सह-समन्वयक, डीडीयू कौशल केन्द्र, डॉ. बीएमएन कुमार, छात्रावास समन्वयक, डॉ. एमके नन्दी, यातायात समन्वयक एवं विभिन्न विषयों के समन्वयक तथा विभागाध्यक्ष, छात्रावास संरक्षक संरक्षिकाएं, डॉ. मृणालकान्त हालदार, सहायक कुलसचिव, डॉ. सुधीर कुमार, अलियार प्रसाद, सहायक कुलसचिव मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।