अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा बीएचयू ट्रामा सेंटर का सीसीयू, 15 माह में बनकर होगा तैयार, पीएम मोदी ने रखी नींव

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बीएचयू ट्रामा सेंटर में बनने वाला 150 बेड का क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी दौरे के दौरान सेवापुरी के बरकी जनसभा स्थल से इसका शिलान्यास किया। इसके साथ ही बीएचयू प्रशासन निर्माण शुरू कराने में जुट गया। इसका निर्माण 15 माह में पूरा होगा। इसके बाद मरीजों को इसकी सुविधाएं मिलने लगेंगी। 

प्रधानमंत्री ने नींव रखने के बाद कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन, आईएमएस बीएचयू निदेशक प्रो एसएन संखवार ने ट्रामा सेंटर प्रभारी प्रो. सौरभ सिंह के साथ सीसीयू के लिए चिह्नित स्थल का अवलोकन किया। इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से पहले ही औपचारिकताएं पूरी करवाई जा चुकी हैं। 119.74 करोड़ की लागत से छह मंजिला वाली इस यूनिट का निर्माण माह के अंत तक शुरू हो सकता है। यूनिट का निर्माण केंद्रीय लोक निर्माण विभाग कराएगा। 

ट्रॉमा सेंटर प्रभारी ने अफसरों को बताया कि नए बनने वाले सीसीयू में तीन माड्यूलर आपरेशन थियेटर होंगे। साथ ही यहां आईसीयू जैसी सभी सुविधाएं मिलेंगी। इसके अलावा 40 बेड का बर्न वार्ड भी बनवाया जाएगा। इस वार्ड के बाद आग लगने सहित जलने की अन्य घटनाओं में घायलों के इलाज में बड़ी सहूलियत होगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story