बीएचयू ट्रामा सेंटर में मिलेगी सस्ती दवाई, खुला जनऔषधि केंद्र 

trama center
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज कराने आने वाले मरीजों को अब महंगी दवाइयां नहीं खरीदनी होगी। मरीजों की सहूलियत को देखते हुए ट्रामा सेंटर में जनऔषधि केंद्र खोला गया है। यहां मिलने वाली जेनेरिक दवाइयों की कीमत ब्रांडेड दवाइयों की तुलना में काफी कम है। 

ट्रामा सेंटर में केंद्र का उद्घाटन कर बीएचयू के विताधिकारी अभय ठाकुर ने इसे मरीजों के लिए बहुत उपयोगी बताया। ट्रामा सेंटर प्रभारी प्रोफेसर सौरभ सिंह के साथ केंद्र का निरीक्षण कर यहां मिलने वाली दवाओं की जानकारी भी ली। आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रोफेसर एसएन शंखवार ने कहा कि ट्रामा सेंटर में दूरदराज से मरीज इलाज कराने आते हैं। यहां जनऔषधि केंद्र खोलने से मरीजों को बड़ी राहत होगी। ट्रामा सेंटर प्रभारी ने कहा कि केंद्र पर मिलने वाली जेनेरिक दवाओं की कीमत उनके ब्रांडेड दवाओं की तुलना में काफी कम है। 


मरीजों की सुविधा को देखते हुए 50 से 90 प्रतिशत तक सस्ती दवाइयां ट्रामा सेंटर स्थित केंद्र में मिलेगी। आने वाले दिनों में और भी कई तरह की सुविधा ट्रामा सेंटर में शुरू की जाएगी। इस दौरान बीएचयू अस्पताल के डिप्टी एमएस प्रो. अंकुर गुप्ता, प्रो. अशोक कुमार, प्रो. राजेश मीना, प्रो. कविता मीना आदि चिकित्सक मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story