बीएचयू ट्रामा सेंटर: वायरल विडियो पर सुपरवाइजर व कर्मचारियों ने दी सफाई, कहा – हमें बदनाम करने वालों पर करेंगे मानहानि का मुकदमा

TRAUMA CENTRE
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी सोशल मीडिया पर ट्रामा सेंटर के वायरल विडियो मामले में एम० टी०एस० सुपरवाइजर बिजेंद्र नाथ पाण्डेय एवं कर्मचारियों ने स्पष्टीकरण दिया है। सुपरवाइजर ने कर्मचारियों संग एक विडियो जारी करते हुए वायरल विडियो का खंडन किया है। बताया कि हमारे खिलाफ षणयंत्र किया जा रहा है।

बताया कि हमलोग आपस में हंसी ठिठोली कर रहे थे। इस दौरान किसी ने इस घटना का विडियो वायरल कर दिया। एक कथित मीडिया चैनल द्वारा हमें बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। हमलोगों ने कोरोना काल के दौरान कई-कई घंटों तक नौकरी किया। उस समय ये लोग नहीं दिखाई दिए। अब ये लोग हमारा विडियो गलत रूप से प्रचारित कर रहे हैं। जिस समय पूरी दुनिया कोरोना से जूझ रही थी। उस समय हमलोगों ने जनता की सेवा की।

कर्मचारियों ने आक्रोशित मन से एक स्वर में कहा कि जिस न्यूज़ चैनल ने हमारे खिलाफ कूटनीति रची है। उसके खिलाफ कोर्ट में मानहानि का दावा करेंगे।

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है। जिसमें नजर आ रहा है कि कोरोना काल के दौरान ट्रामा सेंटर के सुपरवाइजर अपने कर्मचारियों को परेशान कर रहा है। अब इस विडियो का कर्मचारियों व सुपरवाइजर ने खंडन किया है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story