बीएचयू में बंद होगा मालवीय रिसर्च सेंटर फार गंगा, जारी हुआ आदेश 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बीएचयू कैंपस में चल रहा महामना मालवीय रिसर्च सेंटर फॉर गंगा के कार्यालय अब बंद होगा। इसको लेकर सहायक कुलसचिव विकास डा. राजेश कुमार श्रीवास्तव की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। यूजीसी के अवर सचिव को भी कॉपी भेजी गई है।

गंगा पर शोध के लिए महामना मालवीय रिसर्च सेंटर फॉर गंगा रिवर डेवलपमेंट एंड वाटर रिसोर्स मैनेजमेंट का कार्यालय खोला गया था। यहां वैज्ञानिक गंगा पर शोध के साथ ही जल स्रोत के प्रबंधन पर भी काम कर रहे थे। सहायक कुलसचिव विकास के आदेश में बताया गया है कि 12वीं योजना अवधि के दौरान पर्यावरण एवं सतत विकास संस्था के पुराने भवन में सेंटर चल रहा था। अब इसे बंद माना गया है। 

इसकी कॉपी उन्होंने सेंटर के पूर्व अध्यक्ष प्रो. बीडी त्रिपाठी को भेजकर सामानों को निदेशक पर्यावरण एवं धारणीय संस्थान को सौंपने को कहा है। इसके अलावा कंप्यूटर सेंटर के समन्वयक को आदेश भेजकर विश्वविद्यालय की वेबसाइट से केंद्रों की सूची से इस केंद्र को हटाने की बात कही है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story