बीएचयू में फिटनेस पर होगा शोध, शारीरिक शिक्षा विभाग में खुला प्रदेश का पहला एडवांस रिहैब लैब 

bhu
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अब शारीरिक फिटनेस पर शोध होगा। शोधार्थी फिटनेस के अलग-अलग आयाम पर शोध करेंगे। इसके लिए शारीरिक शिक्षा विभाग में प्रदेश का पहला एडवांस रिहैब लेब स्थापित किया गया है। 

शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रोफेसर अभिमन्यु सिंह के अनुसार दरअसल, व्यायाम अथवा खेलों की प्रैक्टिस के दौरान खिलाड़ियों के मसल्स में तनाव आ जाता है। मसल्स के बीच बैड एलिमेंट के बीच गार्बेज के इकट्ठा होने की वजह से ऐसा हो जाता है। स्टीम बाथ और थंडर वाटर थेरेपी के जरिये गार्बेज को बाहर किया जाता है। इससे मसल्स हल्के हो जाते हैं और शरीर का मूवमेंट बढ़ जाता है। 

शारीरिक शिक्षा विभाग में रिहैब लैब में सुविधा शुल्क भी लिया जाएगा। शुल्क के रूप में मिलने वाली धनराशि मशीन के रखरखाव और लैब के इंतजामों पर खर्च की जाएगी। विभाग की ओर से जल्द ही शुल्क का निर्धारण किया जा सकता है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story