BHU बनवाएगा 4 ओपन जिम, 23 लाख होंगे खर्च 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बीएचयू की ओर से चार स्थानों पर ओपन जिम बनवाए जाएंगे। इसके लिए स्थान का चयन कर लिया गया है। इसमें 23 लाख खर्च होंगे। 

पहला ओपन जिम केंद्रीय कार्यालय के पीछे वाले सड़क मार्ग पर, दूसर ओपन जिम बहुमंजिला शिक्षक संकुल के ओपन एरिया में लगेगा। इसके अलावा कमच्छा स्थित सेंट्रल हिंदू स्कूल (गर्ल्स) और राजीव गांधी दक्षिणी परिसर स्थित महिला छात्रावास के बाहर एक ओपन जिम स्थापित किया जाएगा। 

ओपन जिम के लिए 23 लाख रुपये उपकरण मंगाए गए हैं। इन्हें चयनित स्थानों पर स्थापित किया जाएगा।

Share this story