बीएचयू के छात्रों ने गांवों का किया भ्रमण, कृषि आधारित ग्रामीण उद्योग की ली जानकारी 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। समन्वित ग्रामीण विकास केंद्र बीएचयू के छात्रों ने गांवों का भ्रमण किया। इस दौरान गांवों में कृषि आधारित ग्रामीण उद्योग के बाबत विस्तार से जानकारी ली। फ्लोर मिल, फिश फीड बनाने की इकाई संचालकों से बातकर बारीकियां जानी। 

पृथ्वीपुर गांव जौनपुर में फ्लोर मिल के बारे में जानकारी ली। संचालक ने बताया कि ग्रामीण रोजगार के अवसर ग्रामीण उद्योग से संभव हो पाया है। सिमरिया गांव में फिश फीड प्लांट पर छात्रों ने फिश फीड बनाने की जानकारी प्राप्त की। बलुवा गांव में शांती फूड में फूड प्रोसेसिंग सेंटर का भी भ्रमण किया। डॉ आलोक पांडेय कोर्स कोऑर्डिनटोर समन्वित ग्रामीण विकास केंद्र के निर्देशन मे ग्रामीण उद्योग, कृषि एवं अन्य व्यवसाय, स्वाथ्य, शिक्षा इत्यादि ग्रामीणों की समस्याओं, गांव मे उपलब्ध सुविधाओं एवं विकास की जानकारी प्राप्त की। इसमें छात्रों ने ग्रामीण अध्ययन की विधियों से लोगों की दिनचर्या, कार्यकलाप,  बीमारी एवं बेरोजगारी के बारे में जाना। 

उन्होंने गांव में लोगों की मिल रही सुविधाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, घर नल, आयुष्मान योजना, उज्वला योजना के बाबत जानकारी प्राप्त की। ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं के बारे मे भी बताया। कहा कि बच्चों के लिए नन्द घर एवं स्कूल की सुविधा उपलब्ध है। सामाजिक विज्ञान संकाय बीएचयू की संकाय प्रमुख एवं केंद्र की निदेशक ने प्रोफेसर बिंदा परांजपे ने कहा कि विकास के साथ हमे गाँव मे महिलाओं की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करना होगा। उनके शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अधिकार पर ध्यान देना होगा। इस दौरान प्रोजेक्ट ऑफिसर बीपी सिंह, असिस्टन्ट रजिस्ट्रार यलबी पटेल,  रामजी और स्नातकोत्तर के विद्यार्थी इस अध्ययन दल मे सम्मिलित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story