BHU में छात्रों का धरना 15वें दिन भी रहा जारी, आने की बात कहकर नहीं आए मुख्य आरक्षाधिकारी, अनशन की चेतावनी

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बीएचयू नान-नेट शोधवृत्ति वृद्धि के लिए चल रहा धरना 15वें दिन मंगलवार को भी जारी रहा। मुख्य आरक्षाधिकारी ने धरनास्थल पर आकर बातचीत के लिए मध्यस्थता करने को कहा था, बातचीत के लिए दो बजे समय तय था। लेकिन छात्र अधिष्ठाता की अनुपलब्धता का कारण बताकर वार्ता को निरस्त कर दिया गया। इससे आक्रोशित छात्रों ने कुलपति को संबोधित पत्र के माध्यम से आमरण अनशन की चेतावनी दी। 

धरनारत शोधार्थियों की संख्या में वृद्धि होने लगी है। शोधार्थी ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन शोध छात्रों के धैर्य की परिक्षा न लें, अन्यथा हम राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग करने पर विवश हो जाएंगे। वर्तमान में धरनारत छात्र छात्रा आंदोलन के साथ-साथ अपना शोध कार्य भी कर रहे हैं। आज पुनः छात्र छात्राओं ने विभिन्न संकायों में संपर्क अभियान करते हुए सबको जागरुक किया और कुलपति को मेल और पत्राचार करने का आग्रह भी किया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story