एंजेल चकमा हत्याकांड के विरोध में BHU के छात्रों में आक्रोश, नस्लवाद और हिंसा खत्म करने की मांग

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। त्रिपुरा निवासी और देहरादून में एमबीए की पढ़ाई कर रहे छात्र एंजेल चकमा की निर्मम हत्या के विरोध में बीएचयू के छात्र–छात्राओं ने बुधवार की शाम श्रद्धांजलि सभा की। इस दौरान छात्रों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पूर्वोत्तर के छात्रों के खिलाफ हो रहे नस्लवाद व हिंसा पर कड़ा विरोध दर्ज कराया।

श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित छात्रों ने कहा कि एंजेल चकमा की हत्या केवल एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि मानवीय मूल्यों, लोकतंत्र और समानता पर हमला है। छात्र बाजोम ने कहा कि यह हत्या नस्लवादी सोच और नफरत से प्रेरित है, जो देश की धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक छवि को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाती है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं यह सवाल खड़ा करती हैं कि क्या आज भी हर भारतीय सुरक्षित है।

123

छात्र राहुल ने आरोप लगाया कि मौजूदा राजनीतिक माहौल में धर्म, जाति और नस्ल के नाम पर हिंसा को बढ़ावा मिल रहा है। उनके अनुसार, एंजेल चकमा की हत्या उसी नफरत की राजनीति का परिणाम है, जिस पर सरकार की चुप्पी चिंताजनक है। बीएचयू छात्र लोकी ने कहा कि भारत सभी नागरिकों का है, चाहे वह पूर्वोत्तर से हों या किसी अन्य राज्य से। किसी भी व्यक्ति को उसकी पहचान, भाषा या रूप-रंग के आधार पर हिंसा का शिकार बनाना अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में पूर्वोत्तर के लोगों के साथ हो रही घटनाएं गंभीर चिंता का विषय हैं।

छात्र तकुंग ने कहा कि पूर्वोत्तर भारत का अभिन्न अंग है और इस तरह की नस्लभेदी हिंसा पूरे देश के लिए शर्मनाक है। उन्होंने आरोप लगाया कि नफरत ने हत्या की और सरकार की चुप्पी ने अन्याय को बढ़ावा दिया। छात्रों ने मांग की कि सरकार पूर्वोत्तर के छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करे और दोषियों के साथ-साथ मामले को दबाने वालों पर भी कठोर कार्रवाई करे।

सभा के दौरान सभी उपस्थित छात्रों ने दो मिनट का मौन रखकर एंजेल चकमा को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही यह संकल्प लिया कि नस्लवाद, नफरत और हिंसा के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष जारी रहेगा। छात्रों ने स्पष्ट किया कि वे न्याय, समानता और भाईचारे के मूल्यों की रक्षा के लिए लगातार आवाज उठाते रहेंगे। श्रद्धांजलि सभा में सुन्नीसो, देघु, बाजोम, काहे, मोहीप्सो, लोकी, एग्येन, तकुंग, बोई, रेनामसो, शिवम, सागरिका, अस्मित कन्नौजिया, निक्कू पटेल, सत्यम यादव, मुरारी, वंदना, साक्षी, राहुल, अर्पित सहित कई छात्र–छात्राएं मौजूद रहे।

Share this story