बीएचयू छात्रों ने काशी को हरा-भरा करने का लिया संकल्प, बनारस को बनाएंगे ग्रीन बेल्ट 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जिले में हरियाली बनाए रखने हेतु महामना के बगिया काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों ने पेड़ लगाने का एक अनोखा अभियान शुरू किया है। इसकी शुरुआत चिकित्सा विज्ञान संस्थान निदेशक डॉ एसएन संखवार की उपस्थिति में सर सुंदरलाल अस्पताल में वृक्षारोपण से किया गया। इस दौरान उपस्थित छात्रों को प्रिंस मिश्रा अपने आसपास हरियाली बनाए रखने की शपथ दिलाई। 

इस दौरान विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न जगहों पर दर्जनों पौधे लगाए गए, जो निकट भविष्य में प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने के लिए उपयोगी साबित होंगे। इस अवसर पर डॉ एसएन संखवार ने कहा कि पेड़ पौधे इस धरा के अनमोल आभूषण हैं। उनसे ही मनुष्य का जीवन आगे बढ़ता है। इनके अभाव में जीवन संभव नहीं है। प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि पेड़ पौधे अवश्य लगाएं। साथ ही उनकी रक्षा करें। 

नले

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में विभिन्न मुद्दों पर मुखर रहने वाले छात्र प्रिंस मिश्रा ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए हर नागरिक को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए, ताकि पृथ्वी पर प्राकृतिक संतुलन बना रहे। अगर समय रहते प्राकृतिक संतुलन को नहीं बनाया गया तो आने वाले दिनों में पृथ्वी पर निवास करने वालों को जल एवं वायु संकट से जूझना पड़ेगा। प्राकृतिक संतुलन व मानव अस्तित्व को बचाने के लिए हर व्यक्ति को प्रकृति की रक्षा करने के लिए जागरूक किया जाना चाहिए। 

इस दौरान सत्यवीर सिंह, अनिल मिश्रा, प्रवीण शुक्ला, सर सुंदरलाल अस्पताल मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. केके गुप्ता, डा. सुयश त्रिपाठी, शिबू मिश्रा, शैलेष तिवारी, इष्टदेव पाण्डेय, रिषू उपाध्याय, राहुल पाण्डेय, अनूराग तिवारी, सत्यवीर सिंह, अजय पाण्डेय, प्रिंस पाण्डेय आदि रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story